Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सुल्तानपुर। बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह पड़ेला के पास बड़ा हादसा हुआ। यहां रोडवेज की अनुबंधित बस तेज कोहरे के चलते ओवरटेक करते हुए ट्रक से जा टकराई। परिचालक बस से गिरकर ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चालक समेत तीन घायल हुए, जिन्हें कादीपुर सीचसी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में बस चालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर कोतवाली अंतर्गत पडेला के पास की है। बताया जा रहा है कि बिजेथुआ धाम से अयोध्या को चलने वाली परिवहन निगम की अनुबंधित बस (UP 44 BT- 0039) शुक्रवार सुबह निकली। बस पर स्टॉफ समेत तीन से चार लोग सवार थे। जैसे ही बस पडेला के पास पहुंची घने कोहरे के चलते बस समान दिशा में जा रहे ट्रक से ओवरटेक करते समय टकरा गई।