सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, लोक परिवहन सेवा को मिलेगी मंजूरी

18
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में होगी। इसमें लोक परिवहन सेवा समेत कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी मिलेगी। मध्य प्रदेश में नवीन बस परिवहन सेवा (मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा) शुरू करने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बैठक में सहमति दे दी। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। इसमें मंजूरी के बाद लोक परिवहन सेवा के संचालन पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार कंपनी बनाकर प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन करेगी। इसमें निजी ऑपरेटरों की बसों का अनुबंध किया जाएगा।
प्रदेश में यात्री बसों के संचालन की त्रि-स्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए एक राज्यस्तरीय कंपनी का गठन किया जाएगा। प्रदेश के सात बड़े संभागों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर एवं रीवा) में सात क्षेत्रीय सहायक कंपनियां भी गठित की जाएंगी। सात क्षेत्रीय सहायक कंपनियों की आय अर्जन के स्रोत निर्माण के लिए भी इस योजना में विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसी उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय यात्री परिवहन समिति गठित भी की जाएगी। ये यात्री परिवहन को बेहतर बनाने, यात्री किराया तय करने, रूट चार्ट तैयार करने में समन्वय और यात्रियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए सुनवाई और मार्गदर्शन करेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.