जबलपुर : ऑटो से टकराई केन्द्रीय मंत्री के बेटे की कार, गढ़ा थाने का मामला, 3 घायल

202

जबलपुर । मेडिकल कॉलेज के पास केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल की एसयूवी कार शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके सभी एयरबैग खुल गए। वहीं कार की चपेट में आने से ऑटो सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि हादसे के वक्त कार में प्रबल पटेल थे या नहीं, इसकी जानकारी देर रात तक पुलिस को नहीं लग पाई। गढ़ा टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल की कार एमपी 20 सीके 0111 पिसनहारी की मढिया से भेड़ाघाट बाइपास की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से ऑटो एमपी 20 आर 3394 आ रहा था ।

मेडिकल ब्यॉज हॉस्टल के सामने स्थित अस्पताल के गेट के पास ऑटो चालक ने अचानक ऑटो मोड़ दिया । जिस कारण तेज रफ्तार कार पहले तो ऑटो से टकराई और फिर एक पोल से टकरा गई। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण उसके सभी एयरबैग खुल गए । घटना के बाद कार सवार जैसे-तैसे कार से उतरे और वहां से निजी अस्पताल चले गए। इधर ऑटो में सवार 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक घायलों में ऑटो सवार गुपता नगर निवासी संदीप पटेल, राकेश पटेल और मनीष केसरवानी शामिल है । कार में केन्द्रीय मंत्री के बेटे थे या नहीं और कार को कौन चला रहा था, पुलिस जांच कर इसका पता लगा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.