उज्जैन में कार-टैंकर की टक्कर, चार की मौत, तीन घायल

177

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में एक कार और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सभी मृतक इंदौर के रहने वाले थे। वे अजमेर से जियारत कर लौट रहे थे। हादसा जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए कार काटनी पड़ी। कार सवार समीर खान, अब्दुल, इमरान, नूर और आशिक मंसूरी की मौके पर ही मौत हो गई। जुबैर, समीर और ओबामा घायल हैं। कार में सवार ऐजाज को चोट नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग इंदौर से 23 अक्टूबर को अजमेर के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह वापस घर लौटते समय एक पेट्रोल टैंकर और एक ट्रक के ओवरटेक के दौरान टैंकर क्रमांक RJ 27 GC 2399 ने कार क्रमांक MP 09 BC 7559 को टक्कर मारी जिससे गाड़ी टैंकर से टकरा गई।
विज्ञापन

इनोवा के उड़े परखच्चे 
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए 3 लोगों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे में मरने वाले 4 लोगों के शवों को कार से निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार कुछ लोगों के शरीर के अंग भी कटकर अलग हो गए। हादसे के दौरान कार में एजाज ही ऐसा था जो बिल्कुल सही-सलामत बच गया, उसे खरोंच तक नहीं आई। उसने ही पुलिस को फोन कर हादसे की सूचना दी थी।

इंदौर से अजमेर आए थे आठ लोग
पुलिस ने बताया कि इंदौर के रहने वाले आठ लोग इनोवा कार से अजमेर आए थे। जहां, से वापस लौटते समय उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक युवक ऐजाज पूरी तरह सुरक्षित है। नागदा थाना पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागदा तहसील अस्पताल में पहुंचाए। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। पीएम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.