मुंबई । मुंबई में सीबीआई ने एक आयकर विभाग अधिकारी को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक संपत्ति की बिक्री पर कम टीडीएस का सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में कथित रूप से चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एक आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारी विकास बंसल ने संपत्ति के सौदे मूल्य पर पहले दो परसेंट रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में वह एक प्रतिशत पर राजी हो गये जो राशि 5.04 लाख रुपये थी. संपत्ति का सौदा 5.04 करोड़ रुपये में हुआ था. यह मामला मुंबई के बायकुला में एक संपत्ति की बिक्री से जुड़ा है. यह पूरी संपत्ति एक प्रवासी भारतीय की थी जो किन्हीं निजी कारणों से उसे बेचना चाहता था. उसे आयकर विभाग से उस पर कम टीडीएस के सर्टिफिकेट की जरूरत थी. इस मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक कम टीडीएस के सर्टिफिकेट के लिए आयकर विभाग के पोर्टल पर एक आवेदन जमा किया गया था।
अधिकारी ने मांगी थी दो प्रतिशत की रिश्वत
सीबीआई के जाल में फंसा अधिकारी