मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार

30

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए हैं। उन्हें रिश्वत दे रहे मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडियेटर सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई सीबीआई ने ही की है। राहुल राज सुटिवलिटी रिपोर्ट सही देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उनके घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम सोने के विस्किट भी मिले है। गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को सीबीआई विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 29 मई तक पीआर पर भेजा है। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.