जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, बीएसएफ का एक जवान शहीद
बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल रात सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान ने एक बार फिर उद्धविराम उलंघन कर भरी गोली बारी करी। बीएसएफ ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी रेंजरों को करारा जवाब दिया है।
इस घटना में 50 वर्षीय बीएसएफ हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा ने उच्चतम बलिदान देते हुए भारत माता को अपने प्राण अर्पण कर दिए, वे मिजोरम के आइजोल के रहने वाले थे।
पिछले तीन सप्ताह में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा यह तीसरा संघर्ष विराम उल्लंघन था।
बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल रात सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की।
गोलीबारी में बीएसएफ कांस्टेबल किमा गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
बीएसएफ ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट डालते हुए कहा कि बल लाल फैम किमा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है।
Director General & all ranks of Border Security Force salute the supreme sacrifice of HC/GD Lal Fam Kima of 148 Bn who succumbed to injuries during unprovoked Cross Border Firing incident along the Jammu Border.
Prahari Parivar stands by his family in this trying time.… pic.twitter.com/RENsYzHe1j— BSF (@BSF_India) November 9, 2023
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी आधी रात के करीब शुरू हुई। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि भारतीय जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
इससे पहले, 27 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में सीमा से लगे अरनिया सेक्टर में भारी गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की थी। रिहायशी इलाकों पर मोर्टार के गोले गिरने के बाद दर्जनों ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवानों समेत तीन लोग घायल हो गए।
17 अक्टूबर को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के स्थानीय कमांडरों के बीच फ्लैग मीटिंग के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।