Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में बनबसा बैराज से रिलीज किए गए पानी का धीरे-धीरे पलिया क्षेत्र में आने का सिलसिला रविवार को भी जारी है। शारदा नदी की बाढ़ जहां पलिया से मझगईं और संपूर्णानगर में अपना कहर बरपा रही है। वहीं सुहेली नदी भी उफना गई है और उसका पानी भी कई गांवों में घुस गया है। पलिया भीरा मार्ग पर आवागमन रविवार को भी बंद है। निघासन मार्ग पर पानी अधिक आ जाने से इस मार्ग पर भी आवागमन बंद कर दिया गया है। दुधवा मार्ग पर बंशीनगर के पास रपटा पुल पर तेज धार में पानी चल रहा है। जबकि सड़क किनारे बंशीनगर गांव के कई घरों में पानी घुस गया है। दुधवा मार्ग पर भी आवागमन बंद है। बाढ़ के कारण पलिया टापू बन गया है। शहर के कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इसमें मोहल्ला ढाकिन, सुभाषनगर खानकाह, चीनी मिल कॉलोनी, इंद्रानगर आदि मोहल्ले शामिल हैं।