टेरर फंडिंग मामले में हिजबुल आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

21

श्रीनगर। कश्मीर में टेरर फंडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के कुछ आतंकवादियों के नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार ईडी ने चार्जशीट 25 जनवरी को श्रीनगर में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष दायर की गई थी। ईडी ने बयान में कहा है कि इसमें नामजद आरोपियों में मुदस्सिर अहमद शेख, मुश्ताक अहमद काम्बे और मोहम्मद इकबाल खान शामिल हैं। ईडी ने बताया कि अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा शुरू करने के लिए आरोपियों को नोटिस जारी किया है। ईडी का धन शोधन मामला जुलाई 2015 में मुदस्सिर अहमद शेख, मुश्ताक अहमद काम्बे, मोहम्मद इकबाल खान, मो.अब्बास शेख और तौसीफ अहमद शेख के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्राथमिकी से जुड़ा है। ये एफआईआर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, यूएपीए के तहत दर्ज की गई थी। यहां गौरतलब है ‎कि अब्बास शेख और तौसीफ अहमद शेख सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
इधर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हथियारों की खेप का आदान-प्रदान करते वक्त तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं। सोशल मीडिया समूहों पर निगरानी और सटीक नजर रखने से उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के बोनियार इलाके से आतंकवादियों की गिरफ्तारी होने से गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी घटना टल गई।
एक अन्य जानकारी के मुता‎बिक एनआईए ने 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ढांगरी आतंकवादी हमले के संबंध में पिछले हफ्ते एक लड़के को पकड़ा था। उसा समय हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी। लड़के को पकड़े जाने से पहले इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां गौरतलब है ‎कि पिछले साल एक जनवरी को आतंकवादियों ने ढांगरी गांव पर हमला किया था और उन्होंने तब अंधाधुंध फाय‎रिंग की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.