Chhindwara: टोल प्लाजा तोड़कर भागे गोवंश तस्कर, बजरंग दल और पुलिस टीम ने सिंगोड़ी में पकड़ा, 45 गोवंश छुड़ाए

64
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में सोमवार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गोवंश से भरा आयसर वाहन नरसिंहपुर से आ रहा है। तभी हिंदु संगठनों की मुस्तैदी के चलते गोवंश से भरा ट्रक क्रमांक CG-04 NZ-1776 को बैरिकेट लगाकर सिंगोड़ी बायपास में रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक नहीं रूका।
फिर बनगांव में ट्रकों का जाम लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक इतना शातिर निकला कि ट्रक घुमाकर फिर सिंगोड़ी की तरफ भागने लगा। ट्रक चालक ने फिर सिंगोड़ी चौकी में ट्रक रोका, जिसमें तीन गोवंश तस्कर बैठे थे। ट्रक खोलकर देखा गया तो उसमें डबल पार्टिशन में क्रूरतापूर्वक गोवंश भरे हुऐ थे। ये भूखे प्यासे थे, इन गोवंशों को महाराष्ट्र कत्लखाना वध हेतु ले जाया जा रहा था।

सिंगोडी पुलिस के सहयोग से सभी गोवंश को कृष्ण बलराम गौशाला पटनिया में सुरक्षित उतार दिया गया है। कुल 46 गोवंश, जिसमें तीन की दम घुटने से मौत हो गई। इस दौरान धर्मेंद्र राजपूत, विजय गौली, शिवम डेहरिया ने गाड़ी का पीछा किया। वहीं, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पकड़ा गया।

इस दौरान पुलिस ने गौतस्करी कर रहे आरोपी इमरान मियां (28) निवासी करोंद भोपाल, असलम मोहम्मद (45) निवासी विदिशा, सफीक अहमद (45) निवासी अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर गौरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.