छिंदवाडा का बेटा कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आज अंतिम संस्कार

46
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के नोनिया करबल में रहने वाले एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर लगते ही नोनिया करबल समेत पूरे इलाके में  गम का माहौल है। बेटे की शहादत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। हर कोई शहीद जवान की शहादत को नमन कर रहा है।
दरअसल, 4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला कर दिया था। जिसमें छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिसमें विक्की को गंभीर चोट आई थी। देर शाम उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पार्थिव शरीर को उधमपुर सैनिक कैंप में रखा गया है। जहां से विशेष विमान के जरिए नागपुर लाया जाएगा और नागपुर से विशेष वाहन से उनकी पार्थिव देह छिंदवाड़ा पहुंचेगी। जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतक की पत्नी हुई बेसुध, परिजन हुए बेहाल

अमर शहीद विक्की पहाड़ी की धर्मपत्नी उनके शहीद होने की खबर लगते ही बेसुध हो गईं। परिवार के अन्य लोगों को भी बुरा हाल है। शहीद का एक 5 साल का बेटा भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.