Damoh Hindu-Muslim violence: पुलिस के सामने हाथ काटने की धमकी, CM ने दिए कार्रवाई के निर्देश, तीन गिरफ्तार

34
भोपाल/दमोह। दमोह हिंसा में वर्ग विशेष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया था। जिन्हें बलपूर्वक हटाया गया था। विरोध में कुछ लोगों कोतवाली में पुलिस के सामने उपद्रव मचाकर सांप्रदायिक माहौल खराब कर हाथ काटने की धमकी दी थी। ऐसे लोगों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दमोह एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा ‘दमोह में उपद्रवियों ने कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस-प्रशासन ने समय पर संभाल लिया मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में शांति बनाए रखना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।’

40 लोगों पर दर्ज हुआ है मामला
इसके पहले दमोह एसपी सुनील तिवारी ने बताया था कि वर्ग विशेष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया था। जिन्हें बलपूर्वक हटाया गया था। ऐसे करीब 40 लोगों पर धारा 153 ए,141,147 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।

यह था पूरा मामला
जिला जेल के पास शनिवार रात  9:30 बजे 4 असामाजिक तत्वों ने मस्जिद मार्केट के टेलर अंसार खान के साथ गाली-गलौज करते हुए झूमाझपटी कर मारपीट कर दी थी। बीच बचाव करने पहुंचे मस्जिद के पेश इमाम हाफिज के साथ भी झूमाझटकी की गई और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जैसे ही लोगों को यह जानकारी लगी तो बड़ी  संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और घेराव कर दिया। भारी भीड़ के बीच व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। रात 11 बजे तक थाने में गहमा-गहमी का माहौल रहा। इस संबंध में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 294, 323, 506 और 427 धारा के तहत मामला दर्ज किया है और तीन आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके बाद पुलिस फोर्स ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला। आवेदक टेलर अंसार खान ने बताया कि लालू शर्मा उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के लिए डालकर गए थे, जो उन्होंने सिलकर दे दिए थे। इसके साथ  उन्होंने पुराने कपड़े भी सिलने के लिए दिए थे, जो सिल नहीं पाए। इस बात पर वह गाली गलौज करने के लिए दुकान पर आए थे। उनके साथ राजू ठाकुर, विक्की शर्मा सहित एक अन्य थे उन्होंने मारपीट कर दी। इमाम हाफिज ने बीच बचाव किया तो उनकी कॉलर भी पकड़ ली।

घटना को लेकर कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
कोतवाली में हुई घटना को लेकर दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। आदेश में लिखा है कि दमोह में 5 फरवरी, 2024 की रात असामाजिक तत्वों ने थाना कोतवाली का घेरावकर नारेबाजी की एवं कानून और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया था। इस मामले में मीना मसराम अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दमोह को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये हैं जांच के बिन्दु 
1. घटना का कारण क्या है।
2. घटना के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है एवं उनके नाम।
3. क्या यह पूर्व नियोजित घटना थी।
4. क्या घटना में शामिल व्यक्तियों का असामाजिक तत्वों से संबंध है।
5. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो, इस संबंध में आवश्यक सुझाव तथा अन्य कोई सुसंगत तथ्य जो जांच में पाए गए उनका उल्लेख किया जाए।
मीना मसराम, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दमोह को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। मसराम एक माह की समयावधि में जांच प्रतिवेदन इस कार्यालय में प्रस्तुत करें।

रात भर हुई पुलिस की गश्त
मामला बिगड़ते देख एएसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार, एसडीएम आरएल बागरी के साथ पुलिस फोर्स पैदल ही सड़कों पर उतरा और पूरी रात शहर में गस्त की गई ताकि किसी भी प्रकार के हालात न बिगड़ पाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.