निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अब दी जायेगी स्कूल छात्रवृत्ति

27

भोपाल।राज्य सरकार ने मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत मजदूरों के बच्चों के लिये एक नवीन योजना लांच की है जिसके तहत इन मजदूरों के बच्चों को स्कूल छात्रवृत्ति भुगतान की जायेगी।
जारी योजना के अनुसार, कक्षा एक से कक्षा 5 तक हेतु सिर्फ छात्राओं को 150 रुपये, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक छात्र को 200 एवं छात्रा को 600 रुपये, कक्षा 9 से कक्षा 10 तक छात्र को 600 रुपये एवं छात्रा को 1200 रुपये, कक्षा 11 वीं से कक्षा 12 वीं तक छात्र को 2300 रुपये एवं छात्रा को 2300 रुपये सालाना दिये जायेंगे।

ये विद्यार्थी होंगे पात्र 
इस योजना में केवल वे ही छात्र-छात्रा पात्र होंगे जोकि मप्र राज्य के समग्र शिक्षा पोर्टल पर मैप विद्यालय में अध्ययनरत होंगे। प्रथम कक्षा को छोडक़र शेष सभी कक्षाओं हेतु संबंधित शैक्षणिक सत्र के पूर्व के शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 50 प्रतिशत उपस्थिति होना तथा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरुरी होगा। स्कूल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पोर्टल के माध्यम के माध्यम से लिये जायेंगे तथा आवेदन संबंधित शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से 6 माह की अवधि तक लिये जायेंगे और शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ 1 जुलाई से मान्य किया जायेगा। छात्रवृत्ति हेतु वे ही विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्हें किसी अन्य विभाग से कोई छात्रवृत्ति नहीं मिल रही हो। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की सदस्य समग्र आईडी का आधार ईकेवायसी होना चाहिये एवं उसके आधार नंबर के साथ संलग्र बैंक खाता लिंक होना चाहिये। साथ ही विद्यार्थी की सदस्य समग्र आईडी का आधार ईकेवायसी होना चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.