नरक चतुर्दशी के दिन कितने दीये जलाना होता है शुभ

282
आज यानी छोटी दिवाली 30 अक्तूबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी। यह पर्व दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन भी दीपक जलाने की परंपरा है, लेकिन शास्त्रों में छोटी दिवाली के दिन दीये जलाने की संख्या तय है। ऐसे में आइए जानते हैं छोटी दिवाली के दिन कितने दीये जलाने चाहिए और कौन-कौन से स्थानों पर इन दीयों को रखना चाहिए।

छोटी दिवाली पर कितने दीये जलाए जाते हैं? 
छोटी दिवाली यानी कि नरक चौदस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पड़ती है। इस दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है। छोटी दिवाली के दिन एक दीपक यमराज के निमित्त भी जलाया जाता है। वहीं, दूसरा दीया मां काली के लिए जलाया जाता है और तीसरा दीया भगवान श्री कृष्ण के लिए। इसके अलावा चौथा दीया घर के मुख्य द्वार पर रखा जाता है और पांचवा दीपक घर की पूर्व दिशा में जलाया जाता है। छोटी दिवाली के दिन यह बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही छोटी दिवाली के दिन छठा दीपक घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा के लिए जलाया जाता है, जबकि सातवां दीया घर की छत पर जलाया जाता है। वहीं आठवां दीया तुलसी के माता के लिए जलता है। बाकी के अन्य दीपक आप घर की बालकॉनी में या घर की सीढ़ियों के आस पास भी लगा सकते हैं। इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि ये दीपक सरसों के तेल में जलाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि छोटी दिवाली के दिन जलने वाले इन 14 दीपक की संख्या घर के मंदिर के आगे जलने वाले दीये से अलग होनी चीहिए।  छोटी दिवाली के दिन पहले अपने इष्ट देव या घर में स्थापित देवी-देवता के आगे घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भी 14 दीयों को घर के अलग-अलग स्थानों पर जलाकर रखें। छोटी दिवाली के दिन 14 दीयों को जलाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि दीपक को ऐसी जगह रखें जहां गलती से भी किसी का पैर न लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.