इंदौर। इंदौर में 5 साल की बच्ची से अश्लील हरकत का मामला सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav के पास पहुंचा है। मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अमर उजाला से बातचीत में बच्ची के परिजन ने बताया कि वे पिछले दो महीने से परेशान हैं लेकिन कहीं से भी उन्हें मदद नहीं मिल रही है। इस मामले में वे विजय नगर थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी जा चुके हैं। उल्टा अब अश्लील हरकत करने वाले लड़के के परिजन ने उन्हें ही झूठे केस में फंसा दिया है।
थाने पर बयान के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया
इंदौर Indore के विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की नाबालिग बच्ची के साथ 3 अक्टूबर के दिन स्कूल में 12वीं कक्षा के एक लड़के ने अश्लील हरकत की। बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन विजय नगर थाने पर शिकायत करने पहुंचे। परिजन का कहना है कि बच्ची ने थाने में बयान दिए जिसके बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। परिजन स्कूल भी गए लेकिन स्कूल प्रशासन ने भी घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया। इस दौरान हरकत करने वाले लड़के का बच्ची की मां से सामना हो गया। बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हुआ और बाद में लड़के ने बच्ची की मां पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करवा दिया।
सीएम से शिकायत के बाद हुई सुनवाई
मंगलवार को परिजन इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी के पास अपनी बात लेकर पहुंचे। परिजन ने बताया कि वे अपनी परेशानी लेकर उज्जैन सीएम मोहन यादव के कार्यालय गए थे। इसके बाद वहां से उन्हें इंदौर कलेक्टर के कार्यालय जाने के लिए कहा गया। जब परिजन इंदौर कलेक्टर के पास पहुंचे तब सीएम आफिस ने कलेक्टर को इस मामले की जानकारी भी दी गई और पूरी जांच के बाद तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
बच्ची की मां ने कलेक्टर कार्यालय में बिलखते हुए दर्द किया बयां
बच्ची की मां ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय में बिलखते हुए दर्द बयां किया। मां अपने साथ मासूम बेटी और परिजन को भी लेकर आई थी। मां ने बताया कि दो महीने से वे लोग बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरन उन्हें सीएम कार्यालय जाना पड़ा। अब उन्हें इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी और सीएम मोहन यादव से ही उम्मीद है कि वे इंसाफ दिला पाएंगे।
मामला सीडब्ल्यूसी के पास है
विजय नगर टीआई रविन्द्र गुर्जर का कहना है कि मामला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के पास में भेजा गया है। मैं इस मामले में इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता।
कल बच्ची के बयान लिए जाएंगे
सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन पल्लवी पोरवाल ने कहा कि हमने बच्ची की मां को पहले भी बुलाया था लेकिन वे बयान करवाने के लिए नहीं आईं। आज यह मामला हमारे पास कलेक्टर कार्यालय से फिर आया है। हमने बच्ची और उसकी मां को कल बयान के लिए बुलाया है। बयान होने के बाद हम जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।