उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, 380 उड़ानें प्रभावित, छह मेट्रो एयरपोर्ट पर वॉर रूम बनाने के निर्देश
आईएमडी के मुताबिक, सुबह के समय उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक घना कोहरा छाया रहा। वाराणसी में मंगलवार सुबह 5:30 बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। दिल्ली के सफदरजंग में 25 मीटर और रिज क्षेत्र व पालम में 50 मीटर दृश्यता रही। लखनऊ में 25 मीटर और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्रों में भी ज्यादातर जगह 25 से 50 मीटर दृश्यता रही।
छह मेट्रो एयरपोर्ट पर वॉर रूम बनाने के निर्देश
कोहरे में उड़ानें प्रभावित होने से दुखी यात्रियों की परेशानी कम करने व हाल की अप्रिय घटनाओं के दोहराव से बचने को उड्डयन मंत्रालय ने देश के छह मेट्रो एयरपोर्ट पर वॉर रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, एयरपोर्ट व एयरलाइंस मिलकर वॉर रूम स्थापित करेंगे। यहां यात्रियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक और रनवे पर कम दृश्यता की स्थिति में विमानों के उतरने की सुविधा शुरू कर दी है। उड़ानों में देरी की वजह से यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने और हालिया अप्रिय घटना के दोहराव को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को सभी एयरलाइंस के लिए मानक संचालन पक्रियाओं (एसओपी) का एलान किया था।