बार-बार सीमा लांघ रहे कॉमेडियन, अब स्वाति सचदेवा ने मां और बाइब्रेटर वाली कॉमेडी में कर दी हदें पार

26

देश में कॉमेडियन्स लगातार सीमाएं लांघ रहे हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बेजा फायदा उठाते हुए, घर-परिवार के रिश्तों पर अश्लील टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरना इनके लिए चलन हो गया है। रणवीर इलाहाबदिया के बाद अब स्वाति सचदेवा ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया है। मां और बाइब्रेटर वाली कॉमेडी करते हुए स्वाति ने बड़ी बेहूदगी के साथ हद पार कर दी। जिसके बाद उनके इस कृत्य का सोशल मीडिया में काफी विरोध भी हो रहा है। लोगों ने स्वाति पर भी रणवीर इलाहाबदिया की तरह एक्शन लिए जाने की मांग तेज कर दी है।

वायरल वीडियो में क्या कर रही स्वाति

स्वाति सचदेवा वायरल वीडियो क्लिप में कहती सुनाई दे रही हैं, ‘मेरी मां एक कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जब उन्हें मेरा वाइब्रेटर मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं और मुझसे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने लगीं। मुझे लगा वह मेरा वाइब्रेटर मांगेगी। वह इसे गैजेट, खिलौना कहने लगीं। मैंने कहा, ‘मैं कसम खाती हूं, मां, यह पापा का है। उन्होंने कहा, ‘बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है’। तभी मेरी मां ने इसे निकाला और मुझसे पूछना शुरू कर दिया। मैंने कहा ‘ छोड़ो उसे वो आपके दामाद जी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.