Jabalpur : बस स्टैंड पर खाया आलू बंडा, फिर ट्रेन से कटकर वृद्ध पति-पत्नी ने कर ली आत्महत्या

68

जबलपुर । खितौला थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के आगे चम्पू तलैया रेलवे ट्रैक पर वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग की बताई जा रही है। मृत वृद्ध दंपति की शिनाख्त खितौला वॉर्ड नंबर 16 खम्परिया मोहल्ला के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची खितौला पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा। वृद्ध दम्पति ने आत्महत्या आखिर क्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 16 खम्परिया मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय किशन विकास विश्वकर्मा और उनकी पत्नी 60 वर्षीय दुर्गा विश्वकर्मा मंगलवार सुबह बस स्टैंड पर देखे गए। इसके बाद दोनों ने बस स्टैंड में आलू बंडा खाया और रेलवे फाटक से होते हुए चंपू तलैया रेलवे अप ट्रैक पर पहुंच गए । बताया जहा रहा है कि इसी दौरान जबलपुर तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन निकली जिसके सामने दोनों आ गए। इस मामले की जानकारी ट्रैकमैन ने तत्काल सिहोरा स्टेशन मास्टर को दी।

भाई से मकान के विवाद की चर्चा

मृतक किशन विश्वकर्मा और उसके भाई के बीच खितौला स्थित मकान को लेकर विवाद की चर्चा भी चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक किशन विश्वकर्मा जबलपुर में रहते थे और खितौला के मकान को लेकर उनके भाइयों से मनमुटाव चल रहा था। वहीं पुलिस के मुताबिक किशन विश्वकर्मा को ट्यूमर था जिसका इलाज चल रहा था। उन्हें इस बात का आभास हो गया था कि वह बचेंगे नहीं, ऐसे में वृद्ध दंपत्ति ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.