श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से 5 चीते गायब हो गए हैं। दरअसल 1 माह पहले बाड़े से खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला अपने 4 शावकों के साथ पार्क को छोड़कर बाहर निकल चुकी है। ये पांचों चीते श्यामपुर क्षेत्र में देखे गए। इस दौरान लोगों ने चीतों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ट्रक चालकों ने बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालकों ने चीतों का वीडियो उस वक्त बनाया जब वे श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज के पास नजर आए। हालांकि सुबह के वक्त इन पांचों चीतों को कूनो नदी के पास देखा गया था। चीतों को देखकर सड़क के आसपास ट्रकचालकों और राहगीरों की भीड़ भी जमा होने लगी थी। हालांकि इसके बाद पांचों चीते कूनो पार्क की ओर जाते दिखाई दिए।
षिकारियों की भी है पैनी नजर
वैसे तो चीतों ने अब तक किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन नेशनल पार्क के बाहर उनकी जान को भी खतरा है। दरअसल शिकारी इन चीतों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में कुल 17 चीते हैं जिनमें से 11 अभी चीतों के शावक हैं।