चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कमेटी के मेंबर नवजोत सिंह सिद्धू को बैठक में नहीं आने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि जिस दिन पार्टी की बैठक थी, उसी दिन तथा समय सिद्धू ने भी इतर बैठक रखी थी, जिसके चलते उन्हें पार्टी ने कारण बताने कहा है। बता दें कि कांग्रेस के अंदर गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुटबाजी ने ही विधानसभा चुनावों में पार्टी को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था और पार्टी सत्ता से बाहर हो गई थी। पार्टी अब विपक्ष में है और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है लेकिन अभी भी गुटबाजी अपने चरम पर है। दरअसल 1 फरवरी को पंजाब इलेक्शन कमिटी की बैठक हुई। इस बैठक से नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे। बैठक से सिद्धू का नदारद रहने तक तो ठीक था लेकिन वह इस बैठक के पैरलल कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। जबकि नवजोत सिंह सिद्धू इलेक्शन कमिटी के मेंबर हैं।
आलाकमान को जैसे ही सिद्धू की इस बैठक के बारे में पता चला तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया। बता दें कि इलेक्शन कमिटी की इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी भाग लिया था। जानकारी के अनुसार, अब पंजाब में 11 फरवरी को समराला में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली के बाद सिद्धू पर एक्शन लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने एकजुट हुए हैं और माना जा रहा है कि पार्टी सिद्धू के खिलाफ कोई बड़ा निर्णय लगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.