जबलपुर : लोकसभा प्रत्याशी बनाने की बात पर अचानक खराब हो जाती है कांग्रेस नेताओं की तबियत, कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने कसा तंज

53

जबलपुर । आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए आज मंगलवार, 19 मार्च को पश्चिम विधानसभा अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पार्टी द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर पहुंचे मप्र लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है, जबलपुर से आशीष दुबे प्रत्याशी के रुप में भी घोषित हो चुके हैं । एक योग्य और श्रेष्ठ कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतहासिक जीत के साथ जबलपुर में रिकार्ड बनाने जा रहे है । मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक कार्य पद्ति है, और उस कार्यपद्त्ति के अंतर्गत आज जहां पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन हुआ, साथ ही पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे एवं पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया है । मंत्री राकेश सिंह ने कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहां कि ये शुरुआत पार्टी को विजय के पथ पर अग्रसर कर रही है ।

एक-एक कार्यकर्ता ने कसी कमर

लोक निमार्ण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने कमर कस ली है । उन्होंने कहां कि जबलपुर संसदीय क्षेत्र में जबलपुर का जो इतिहास रहा है, उसको दोहराते हुए भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे को सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है । इसी प्रण के साथ भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आज से मैदान में उतर गया है । मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति तो ऐसी हो गई है कि वह प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पा रहा है । हमारे तो प्रत्याशी घोषित हो गए, लेकिन कांग्रेस के पास कोई भी योग्य प्रत्याशी नहीं है ।

ना नेता है और ना नीति

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस किसी को भी प्रत्याशी बनने कह रहे है, या तो उसका स्वास्थ्य खराब हो जाता है और अगर कांग्रेस ज्यादा जोर देती है तो वह भाजपा में आज जाता है । ये स्थिति पूरे मध्यप्रदेश में है, और ऐसी ही संकटों का सामना मप्र में कांग्रेस को करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति बढ़ी अजीब है, उनका पास न तो नेता है और न ही नीति है । आखिर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी के रुप में मानती है, ये देश का र्दुभाग्य है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.