धनकुंबेर सांसद का कांग्रेस ने छोड़ा साथ
पैसों का गोदाम देख सब हुए हैरान नोट गिना मशीनों ने लेकिन पसीना आया अधिकारियों को सौ सावालों का एक सवाल आखिर इतना धन एकत्र हुआ कैसे
नई दिल्ली।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बेहिसाब दौलत मिलने के बाद कांग्रेस ने भी उसका साथ छोड़ दिया है।कांग्रेस का कहना है कि धीरज साहू के काम से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किस तरह उनके ठिकानों से इनती बड़ी मात्रा में कैश मिला है।
राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कई सौ बैग कैश मिलने के बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल है और वह यह कि आखिर इतना कैश उसने कैसे एकत्र कर लिया। इसे लेकर सत्ता पक्ष ने कांग्रेस को सदन से लेकर बाहर तक घेरने का काम किया है।इसे देखते हुए अब कांग्रेस ने धीरज साहू से अपना पल्ला भी झाड़ लिया है।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बयान जारी कर कहा है, कि साहू के काम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कैश मामले में जवाब वही दे सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि आखिर कैसे उनके ठिकानों से इनती बड़ी मात्रा में रकम मिल रही है।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बेहिसाब दौलत मिलने के बाद से जहां देश का आमजन हैरान है, वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए देशभर में प्रदर्शन करने जैसा माहौल बना दिया है। धीरज के घर से मिले नोटों की गिनती में आयकर अधिकारियों के जहां पसीने छूट गए, वहीं सुनने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं हैं। छापामार कार्रवाई को चार दिन हो चुके हैं और इसके बाद भी खबर यही है कि अधिकारी गिनती में लगे हुए हैं। कई सौ बैग कैश अब तक मिल चुका है और सोने-चांदी के जेवरात से भरे बैग भी मिलने की बात कही जा रही है। बहरहाल अब कांग्रेस ने न सिर्फ इस मामले से बल्कि सांसद धीरज साहू से भी पलड़ा झाड़ लिया है और कहा है कि इसकी जानकारी उन्हें देश को देनी चाहिए कि आखिर इतना कैश कथित तौर पर उनके पास से कैसे निकल रहा है।दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा है, कि साहू के काम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। इसका जवाब तो वही दे सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे उनके ठिकानों से इनती बड़ी मात्रा में कैश मिल रहा है।
भाजपा ने कहा कांग्रेस नेताओं के हैं पैसे
सांसद धीरज के ठिकानों से बेहिसाब धन मिलने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा, कि यह पूरा पैसा कांग्रेस नेताओं का ही है। भाजपा सांसद संजय सेठ ने दावा किया कि अब तक 300 करोड़ से ज्यादा नोट जब्त किए जा चुके हैं। सांसद के घर से इतना पैसा मिला है कि अनेक आयकर अधिकारियों की टीमें उसे ढूंढने के लिए लगाई गई हैं।