MP में कांग्रेस का प्रदर्शन: हाथ में खाद की बोरी लेकर किया आंदोलन, ट्रैक्टर से विधानसभा निकले विधायकों को पुलिस ने रोका
भोपाल। विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो गया है। इससे पहले विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया। सभी कांग्रेस विधायक शिवाजी प्रतिमा के पास ट्रैक्टर में सवार हुए खाद और फसल के दाम को लेकर विरोध जताया। विधायकों ने हाथ में खाद की बोरी रखकर आंदोलन किया। जिसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर विधानसभा के लिए निकले। हालांकि, पुलिस ने सभी को विधानसभा पहुंचने से पहले ही रोक दिया। पहुंचने के बाद कुछ देर बाद कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामनेखाद की डेमो बोरे लेकर प्रदर्शन किया। इसके कुछ देर बाद कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने खाद के बोरे लेकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भोपाल में रूट डायवर्ट किया है। ताकि जाम में न परेशान होना पड़े।
कांग्रेस का ‘जवाब दो, हिसाब दो’ प्रदर्शन
आपको बता दें कि कांग्रेस ये विरोध प्रदर्शन राज्य में बीजेपी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के विरोध में कर रही है। विपक्ष ने सरकार पर चुनावी वादे पूरे न करने और आम जनता के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इस आंदोलन का नारा “जवाब दो, हिसाब दो” रखा गया है। प्रदेशभर से कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन के लिए राजधानी भोपाल में जुटे हैं।
मंत्री तुलसीराम सिलावट का कांग्रेस पर पलटवार
वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कांग्रेसियों के पास कुछ बचा नहीं है, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में भी काफी काम हो रहा है, लेकिन कांग्रेसियों के पास करने के लिए कुछ काम नहीं है। इसलिए इस तरह के आंदोलन किए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बीजेपी पर निशाना
तो इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि मैदान की लड़ाई हम सदन तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं और सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में वो ये प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि किसानों के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।