जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच की गई और आरोपी प्रधान आरक्षक की गंभीरता को देखते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर। जबलपुर पुलिस के एक प्रधान आरक्षक को महिला से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक को निलंबित किया।दरअसल, जबलपुर महिला थाने में एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इस दौरान महिला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक नितेंद्र सिंह ने महिला को थाने बुलाकर मामले को निपटाने के बदले पैसे की मांग की। आरक्षक ने महिला को थाने के बाहर एक स्थान पर बुलाकर रिश्वत की मांग की, लेकिन महिला ने उसकी बातों को नकारते हुए मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जिसमें बताया गया कि महिला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक नितेंद्र सिंह ने उसे मामले को निपटाने के लिए पैसे की मांग की। इसके बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए।