क्रिकेटर शमी की बहन की ग्राम प्रधान सास अब राशन कार्ड मामले में भी फंसी, डीएम ने दिए जांच के आदेश

249
अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन व बहनोई समेत परिवार के आठ लोगों के जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी हड़पने की आरोपी ग्राम प्रधान गुले आयशा राशन कार्ड मामले में भी फंस गई हैं। इस पर डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पलौला गांव की ग्राम प्रधान क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास गुले आयशा हैं। हाल ही में उनके परिवार के आठ लोगों समेत कुल 18 लोगों द्वारा फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरी लिए जाने का मामला सामने आया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार ने भी रिपोर्ट तलब कर ली थी। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने मामले की जांच परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्राम प्रधान से कुल 8.68 लाख रुपये की रिकवरी की गई थी।

साथ ही मामले में दोषी एक बीडीओ व सचिव पर विभागीय कार्रवाई तथा तीन सचिवों व एक लेखाकार समेत चार रोजगार सेवक, एपीओ, तकनीकी सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब ग्राम प्रधान गुले आयशा के बीपीएल कार्डधारक होने का मामला सामने आया है। उनके राशन कार्ड में कुल चार यूनिट दर्ज हैं। मामले की जानकारी होने के बाद डीएम ने इसकी जांच सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा को सौंप दी है। डीएसओ रीना रानी का कहना है कि मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रहा है। प्रधान द्वारा राशन कार्ड बनवाए जाने के बाद कितना राशन लिया गया है। इसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय से मंंगाई जा रही है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बीडीओ जोया को मामले की जांच दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.