अदरक कूटी, चाय बनाई, फिर छानकर लोगों को पिलाई, मप्र के सीएम मोहन यादव का यह अंदाज देखा क्या?

244
सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का चित्रकूट में कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान उन्होंने अदरक वाली चाय बनाकर लोगों को पिलाई।  जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव दो दिवसीय सतना जिले के चित्रकूट दौरे पर हैं। रविवार सुबह उन्होंने पत्नी सीमा यादव के साथ भगवान कामतानाथ के दर्शन किए।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी धर्मपत्नी सीमा यादव के साथ चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। साथ ही पांच किलोमीटर लंबे कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा की। परिक्रमा मार्ग में सरयू धारा के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया।
चाय दुकान संचालिका राधा के बुलाने मुख्यमंत्री मोहन यादव उनकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे और खुद चाय बनाने लगे। उन्होंने गैस पर चाय चढ़ाई, अदरक कूटी, चाय की पत्नी और चीनी डालकर गरमा-गरम चाय बनाई। इस दौरान उनकी पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में उनकी मदद करती नजर आईं। चाय तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे छानकर अपने सहयोगियों को पिलाया और खुद भी चाय का आनंद लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.