रोते-रोते RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने नरोत्तम मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

216

दतिया। मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा पर आरएसएस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सामने आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवर भार्गव ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भाजपा आरएसएस को दी है। लेकिन वे किसी की चाटुकारिता नहीं कर सकें। इसीलिए अब पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर पुलिस और प्रशासन उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। यहीं नहीं उनके घर पर बुलडोजर कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही हैं। इस बात की उन्होंने हर कहीं शिकायत की। मगर कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.