मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में भी मेरठ जैसा ही मामला देखने को मिला है. जहां पत्नी को दूसरे शख्स से बात करने से रोकने पर पत्नी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया और अपने पति की जान लेने तक की कोशिश की. आरोपी महिला ने पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव की बताई जा रही है. जहां रहने वाले अनुज शर्मा की दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली पिंकी उर्फ सना से शादी हुई थी. अनुज मेरठ के अस्पताल में काम करता है. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. बताया जा रहा है कि पिंकी मोबाइल पर किसी शख्स से बात करती थी. ये बात पति को पसंद नहीं थी. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था।
पति की कॉफी में मिलाया जहर
दोनों के बीच कई बार झगड़ा इतना बढ़ गया था बात मारपीट और पुलिस थाने तक भी पहुंची, लेकिन पुलिसवालों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया. आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था. इसके बाद पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने का ही मन बना लिया और 25 मार्च को पिंकी ने पति अनुज की कॉफी में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे काकर उसकी तबीयत बिगड़ गई।
अनुज की तबीयत बिगड़ते ही परिजन उसे खतौली के अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उसका इलाज चल रहा है. अनुज के परिजनों ने इस मामले में पत्नी पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि थाना खतौली के ग्राम भंगेला से 25 मार्च को सूचना मिली थी कि एक पत्नी सना उर्फ पिंकी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिला दे दिया है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित अनुज के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई अमल में ली जा रही है।