नई दिल्ली। देशभर में होली का जश्न पूरे-जोश और खरोश के साथ मनाया गया, ऐसे में हवाई जहाज के क्रू मेम्बर्स आखिर कैसे पीछे रह सकते थे। दरअसल सोशल मीडिया पर फ्लाइट में होली के गाने पर डांस करने वाला एक वीडियो फुटेज के साथ ही कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। इस पर यात्रियों समेत सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फ्लाइट के अंदर होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कुछ यात्री हैरान और परेशान नजर आए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्पाइस जेट की एक फ्लाइट का है। इसमें केबिन क्रू सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं और ‘बलम पिचकारी’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। कुछ यात्री इस सेलिब्रेशन को एन्जॉय करते देखे जा रहे हैं, तो कुछ असहज महसूस होते दिखे हैं।
यहां बताते चलें कि इस वीडियो फुटेज को गोविंद रॉय नाम के एक एंटरप्रेन्योर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक 3.6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। खास बात यह है कि सोशल मीडिया कुछ यूजर्स ने इसे फेस्टिव मूड के हिसाब से सही माना है, जबकि कई लोगों ने इसे ‘अनप्रोफेशनल’ और ‘इरिटेटिंग’ बताया है। इस वीडियो को लेकर स्पाइस जेट ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
हिदायत/ईएमएस 15मार्च25