दरिया बनी दिल्ली: लबालब सड़कें, डूबी हुई कारें… घरों में घुसा पानी, बारिश के बाद जलजमाव से राजधानी बेहाल
गाड़ियों में पानी घुसने से इंजन खराब
शुक्रवार को हुई वर्षा से बड़ी संख्या में गाड़ियां खराब हुईं। इलेक्ट्रिक उपकरणों के खराब होने तथा तारों के शाॅर्ट होने के साथ इंजन में पानी घुसने जैसे मामले सबसे ज्यादा सामने आए।
दरियागंज निवासी दीपक बताते हैं कि बरसाती पानी के साथ नाले का पानी मिलकर बेसमेंट में भर गया है। इससे गाड़ी खराब हो गई। प्रशासन व सरकार के पानी न भरने के सारे दावों की पोल यह बारिश खोल देती है। उन्होंने बताया हर साल यही समस्या रहती है। वहीं, बदरपुर के सब-वे में पानी भरा हुआ है। इस वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालीस फुटा निवासी आकांक्षा ने बताया कि वह मेट्रो से अपने कार्यालय जा रही है।