दिल्ली। मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज गुरुवार 4 जनवरी को गिरफ्तार किया जा सकता हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी आशंका जताई है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा की खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी। गिरफ्तारी की संभावना भी है। सौरभ भारद्वाज ने लिखा- कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।
तीन बार भेजा समन, नहीं हुए पेश
शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए। पेश होने को लेकर उनकी तरफ से ED को कहा गया था कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें। ED ने 2 नवंबर और 21 दिसंबर को उन्हें पेश होने को कहा था। तब, केजरीवाल ने इन दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया और ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे।