दिल्ली बीजेपी की जीत के बाद 50 फीसदी तक बढ़ गया मेट्रो किराया
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, डीएमआरसी ने इसे फेक खबर बताया
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ पोस्ट वायरल हुए जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली मेट्रो ने अपने किराए में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है तब जब बीजेपी सत्ता में लौट आई है। हालांकि डीएमआरसी ने इसे फेक खबर बताया है। इसको लेकर बुधवार को एक आधिकारिक बयान भी एक्स पर जारी किया है। दिल्ली मेट्रो में किराया वृद्धि को लेकर उड़ रही अफवाह पर डीएमआरसी ने संज्ञान लेते हुए एक्स पर लिखा, यह कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में है जिसमें यह दावा किया गया है दिल्ली मेट्रो के किराए को बढ़ाया गया है। दिल्ली मेट्रो का किराया केवल फेयर फिक्सेशन कमिटी ही बढ़ा सकती है जिसे सरकार करती है। फेयर फिक्सेशन कमिटी के गठन को लेकर ऐसा कोई प्रस्ताव वर्तमान में नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर अंकित चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा था, मोदी सरकार की दिल्ली में एंट्री होते ही देश की जनता को एक तोहफा दिया जिसमें मेट्रो का किराया रविवार को 50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया। दिल्ली की जनता को गुड न्यूज दी है मोदी सरकार ने। यादव एकता जिंदाबाद नाम के हैंडल से लिखा गया, दोस्तों दिल्ली वालों को अच्छे दिन का पहला तोहफा। मेट्रो का किराया बढ़ा। 60 रुपये वाला टिकट अब 90 रुपये में। हालांकि जब इस पर फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि कई जगह ऐसी खबर है कि बेंगलुरु मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है।
उसी गलतफहमी के कारण ऐसे पोस्ट किए गए है। बेंगलुरु मेट्रो के किराए में 8 फरवरी को करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 60 रुपये का टिकट अब 90 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि दिल्ली मेट्रो का किराया इसके सभी रूटों पर पहले की ही तरह है। इसकी पुष्टि खुद डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेश अनुज दयाल ने की है।