घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, दृश्यता शून्य होने से वाहनों पर लगे ब्रेक

15

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात ठिठुरन के बीच घना कोहरा भी छाया हुआ है। इससे कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। सड़कों पर थोड़ी सी दूर का कुछ नहीं दिख रहा है। दिल्ली के पालम सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, दृश्यता शून्य रह गई है।

शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ और इंडिगो ने अस्थायी रूप से प्रस्थान और आगमन रोक दिया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रात 12.05 बजे एक पोस्ट में कहा कि घने कोहरे की वजह से एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।’ वहीं, इंडिगो ने रात 1.05 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं।

 

एयर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।
शुक्रवार सुबह को भी ज्यादा कोहरा देखने को मिला था। इससे दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। इस वजह से विमान और रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल थम गई वही दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों की बिगड़ी समय सारणी की वजह से शनिवार को भी ट्रेनों की चाल थमी रहेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.