Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई। जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया। जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।दिल्ली में दो-तीन से ठीक बारिश के दौर नहीं चला है। अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो रही है और वह भी कम समय के लिए। हवाएं भी कम समय के लिए ही चल रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी का आलम है।