जबलपुर : ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल की मान्यता की जांच करने उठी मांग, लॉ स्टूडेंटस यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

133

जबलपुर । ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल की मान्यता की जांच करने लॉ स्टूडेंटस यूनियन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष अकुंश चौधरी ने बताया कि ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के जबलपुर शहर में 6 स्कूल संचालित हो रहे है । जो तेवर, अधारताल, राइट टाउन, सिविल लाइंस, धनवंतरी एवं ग्वारीघाट में स्थित है । ये सभी स्कूल सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित किया जा रहे है । जिसकी जानकारी स्वयं ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन ने अपने ब्रोसर में प्रकाशित की है ।

वेब साइट में दिखा रहा एक की स्कूल

अध्यक्ष ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा विगत 21 मई 2021 को सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें स्कूल के कुछ महत्व पूर्ण जानकारी स्कूल वेब साइट में प्रकाशित करनी अनिवार्य की है, जैसे की स्कूल का पूर्ण पता एवं पिन कोड फीस स्ट्रक्चर, स्कूल मैनेजमेंट कमिटी लिस्ट, यूट्यूब में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर की लिंक एवं आदि जानकारी । लेकिन सीबीएसई बोर्ड की साइट में ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशनं स्कूल की एक ही ब्रांच प्रकाशित हो रही है जो की तेवर में स्थित है । बाकी शहर की 5 ब्रांच जो राईट टाउन, अधारताल, सिविल लाइन, धनवंतरी, ग्वारीघाट में स्थित है, उनकी कोई भी जानकारी सीबीएसई की साइट में नहीं दिखाई दे रही है एवं ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन की वेबसाइट में सीबीएसई के द्वारा सर्कुलर के आदेशानुसार का भी पूर्ण पालन नहीं किया गया है । लॉ स्टूडेंट यूनियन ने मांग कर कहा है कि ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के सभी विद्यालयों की जांच की जाए, जिससे की शहर में शिक्षा का व्यापार न बन सके । क्योंकि कोई भी निजी विद्यालय से प्राप्त आय का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए नहीं किया जा सकता है, विद्यालय समिति के द्वारा संचालित होते है। जो की सरकार के बनाए हुए नियम और मापदंडों अनुसार होते हैं। यूनियन द्वारा ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.