बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेन परिचालन प्रभावित 

दिल्ली से लखनऊ अप और डाउन मार्ग रहे बाधित 

33

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर रामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो जाने से अफरा-तफरी मच गई।  ‎जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मौर्चा संभाला।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की और से आ रही मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुई। मालगाड़ी दिल्ली से उत्तराखंड की ओर जा रही थी, तभी रामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की रफ्तार कम थी। साथ ही मालगाड़ी के ड्राइवर ने डिब्बे बेपटरी होते ही तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका और रेलवे के उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। वहीं इस दौरान कई गाडियों का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ । रेलवे कर्मचारी लगातार राहत कार्य में लगे हुए है।

रेलवे अधिकारी आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दिल्ली से लखनऊ अप और डाउन दोनों मार्ग बाधित रहे। रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू किया। साथ ही रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद करीब ढाई से तीन घंटे से रेल यातायात बाधित है। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रेल मार्ग शुरू कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.