जबलपुर : धनतेरस पर बाजारों में हुआ करोड़ों का व्यापार…सराफा से लेकर ऑटो मोबाईल्स, रियल स्टेट में भीड़

27

जबलपुर । धनतेरस के शुभ अवसर पर आज शुक्रवार को शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। हालात यह थे कि सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में ग्राहक खरीदी करते नजर आए। धनतेरस के अवसर पर सराफा बाजार से लेकर ऑटो मोबाईल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल स्टेट आदि अन्य सेक्टरों में जमकर धनवर्षा हुई। धनतेरस के दिन हस्तनक्षत्र शुभ मुहूर्त को लेकर लोग सोना-चांदी, कार, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के अलावा अन्य सामानों की खरीदी के लिए इंतजार करते हैं। यही कारण है कि व्यापारियों के लिए धनतेरस का दिन साल में सबसे अधिक बिक्री का दिन रहता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शहर में गत दिवस धनतेरस के अवसर पर 80 से 90 करोड़ के बीच व्यापार हुआ है। कोरोना काल के बाद बीते दो सालों से धनतेरस पर बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है, जिससे की व्यापारी वर्ग में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।

जोरों पर जारी दीवाली की तैयारी

5 दिनी दीपोत्सव पर्व के लिये बाजार तैयार हो गया है शहर से लेकर गांव तक दीवाली का बाजार गुलजार है। रंगोली से लेकर पटाखे, कपड़े, फर्नीचर, मिठाइ, लाईटिंग-झालर आदि की खरीददारी तेजी पर है। वहीं नरक चौदस को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.