MP Election Results 2023: ‘बीजेपी नेता को काउंटिंग से 2 दिन पहले पता था मध्य प्रदेश का रिजल्ट’, दिग्विजय सिंह का नया दावा
भोपाल । हाल ही में आए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है, खासतौर पर मध्य प्रदेश में. राज्य में कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के पीछे ईवीएम का हाथ बता रहे हैं और तरह-तरह के सवाल खड़े करने लगे हैं. अब ताजा घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह ने नया शिगूफा छेड़ दिया है.
बीजेपी की चुनावी जीत के पीछे ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाने के बाद दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी नेता को चुनाव के नतीजों के बारे में मतगणना के दो दिन पहले ही पता था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने ये दावा किया है.
इन दो तस्वीरों पर गौर करें
लाल बैकग्राउंड में BJP कार्यकर्ता लिख रहे हैं खाचरौद विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट गिरे और कौन कितने वोट से जीत रहा हैमहत्वपूर्ण यह है कि यह पोस्ट मतगणना से 2 दिन पहले यानी 1 दिसंबर को ही लिख दी गयी थी।
अब नतीजे के बाद की तस्वीर से मिलान कर लें pic.twitter.com/7PdlsFCJDM— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 5, 2023
क्या है सोशल मीडिया पोस्ट में?
कांग्रेस सांसद ने दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं – एक फेसबुक से और दूसरा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के रिजल्ट वाले पेज का है. जिसमें उन्होंने लिखा है, “इन दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिए. भाजपा पदाधिकारी लिखते हैं कि खाचरौद विधानसभा सीट पर प्रत्येक उम्मीदवार को कितने वोट मिले और अंतर कितना है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पोस्ट मतगणना से दो दिन पहले – 1 दिसंबर के दिन की गई थी. अब इसका मिलान परिणामों से करें.”