Dindori Accident: 14 व्यक्तियों की मौत के बाद भी नहीं जागा डिंडौरी प्रशासन, मालवाहक वाहन से भेजे गए शव
इस संबंध में डिडौरी के प्रभारी आरटीओ अनिमेश गढ़पाल का कहना है कि मालवाहक वाहन में सवारियों को बैठना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। उनके पास बालाघाट तथा डिंडोरी जिले का प्रभार है। डिंडौरी जिले के कई इलाकों में यात्री की सुविधा नहीं होने के कारण लोग आने-जाने के लिए मालवाहक वाहनों का प्रयोग करते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने डिंडौरी जिले के प्रभार से मुक्त करने शासन को पत्र लिखा था। विभाग में अमले की कमी है और वाहनों के फिटनेस व बीमा के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। माल वाहन वाहनों में सवारियों को नहीं बैठाया जाए इसके लिए आरटीओ तथा पुलिस विभाग को कलेक्टर ने विशेष निर्देश दिए हैं।