जबलपुर नगर निगम का बर्खास्त कर्मचारी निकला डिंडोरी हादसे का आरोपी चालक, रिश्वतखोरी मामले में लोकायुक्त कर चुकी कार्यवाही
जबलपुर। विगत बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात डिंडोरी के बड़झर में हुए भीषण सड़क हादसे में 14 लोग अपनी जान से हाथ गवा बैठे। वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सभी लोग मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव में एक चौक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोडिंग वाहन में गए हुए थे। जिनमे 17 महिलाओं को मिलाकर कुल 34 लोग सवार थे। चौक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब सभी वाहन से लौट रहे थे, तभी 28 फरवरी की देर रात लगभग 3:30 के आसपास बिछिया-बड़झर सड़क पर उनका लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 4146 अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे ढलान पर पलट गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल गए ।
लोकायुक्त की टीम कर चुकी कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 14 मौतो का जिम्मेदार आरोपी चालक अजमेर सिंह तेकाम निवासी शहपुरा के ढोढा करोंदी गांव, जबलपुर नगर निगम में ग्रेट 2 का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि लगभग 6 साल पहले रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त द्वारा उस पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से ही वह बर्खास्त चल रहा था। बर्खास्त होने के बाद आरोपी अजमेर ने लोडिंग वाहन चलाना शुरु कर दिया था।
फिटनेस, बीमा चुका था खत्म
बताया जा रहा है कि जिस वाहन में यह सड़क हादसा हुआ है, उसका बीमा और फिटनेस भी समाप्त हो चुका था। आरटीओ की वेबसाइट में गाड़ी का बीमा 2021 में ही समाप्त होना बताया जा रहा है। लोडिंग वाहन आरोपी चालक की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है। बहरहाल शहपुरा पुलिस द्वारा एफआईर दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।