ओएफके कॉलेज के प्रोफेसर की डर्टी हरकत
विद्यार्थी परिषद ने किया कॉलेज में प्रदर्शन, रांझी थाने में एफआईआर दर्ज
जबलपुर। ओएफके कॉलेज खमरिया में एक प्रोफेसर द्वारा छात्रा को लगातार अश्लील मैसेज भेजकर गंदी हरकते की गई| इस मामलें में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीव्हीपी) द्वारा कॉलेज में प्रदर्शन किए जाने के बाद छात्रा को लेकर रांझी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई| पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी|
गत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने बताया कि प्रोफेसर करीम खान द्वारा पिछले कई समय से कई छात्राओं को अश्लील मैसेज व वीडियो भेजता था जिसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी वे इन छात्रों के साथ मिलकर महाविद्यालय में प्रदर्शन किया व एफआईआर दर्ज कराई| छात्रा प्रमुख अंचल मिश्रा ने कहा कि करीम खान महाविद्यालय के पढ़ने वाली छात्राओं को व्हाट्सएप पर लगातार अश्लील मैसेज व वीडियो भेजता था जानकारी के अनुसार ऐसी वह दर्जनों छात्रों को भेज चुका जहां कई छात्राओं ने बताया करीम खान की नियत छात्राओं के प्रति अच्छी नहीं रहती थी| छात्राओं को धमकी दी जाती थी कि उसकी बात नहीं माने तो फेल कर दिया जाएगा|
प्रदर्शन के दौरान महानगर मंत्री ऐश्वर सोनकर,प्रांत छात्रा प्रमुख अंचल मिश्रा,प्रांत सह मंत्री आर्यन पुंज, महाविद्यालय अध्यक्ष हर्ष बेन,शशक शर्मा,आयुष यादव,सार्थक कोरी,अनमोल सोनकर,आशुतोष पटेल,लखन मांझी,तृषा पांडेय,रोहित विश्वकर्मा,अभिजीत विश्वकर्मा,मान्य पांडेय,अनुज विश्वकर्मा,अंशवीर सोनकर,अरमना पांडेय,हार्दिक विश्वकर्मा,लकी ठाकुर,कृष्ण ग्वालवानः,प्रयांशु नामदेव,अर्जुन पीपरा एवं महाविद्यालय के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।