दमोह। पांच दोस्त गुरुवार शाम दमोह से किराए की कार लेकर जबलपुर जा रहे थे। तभी तेजगढ़ के आगे हर्रई की टेक पर शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। तीन दोस्तों ने गाड़ी रोककर ड्राइवर एवं गाड़ी मालिक शुभम धुरिया 25 निवासी दमोह पर कार में सवार एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए नीलेश पिता दिनेश अहिरवार 20 निवासी दमोह को पेट में चाकू मार दिया। जिससे नीलेश की आंते बाहर आ गई। हमला करने के बाद तीनों लोग कार छोड़कर मौके से भाग निकले। दोनों घायलों को पुलिस इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां नीलेश की गंभीर हालत के चलते जबलपुर रेफर किया गया है।
गाड़ी मालिक शुभम धुरिया ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 16 एमजी 0072 दमोह के मनीष ठाकुर ने जबलपुर जाने के लिए बुक की थी। शाम को हम चार लोगों को लेकर दमोह से जबलपुर के लिए निकले। इस दौरान पीछे की सीट पर तीन लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने चालक नीलेश से शराब पीने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। तभी मजाक मजाक में हर्रई के पास गाड़ी रोकने के लिए कहा गया। नीचे उतरते ही अब्बी नमक युवक ने पहले मुझ पर चाकू से हमला कर दिया।
तभी बीच बचाव करने आए नीलेश को पेट में चाकू मारकर तीनों लोग मौके से भाग निकले। गाड़ी में मनीष ठाकुर, अब्बी एवं अब्बी का भाई मौजूद था। तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया पांच दोस्त जबलपुर जा रहे थे। रास्ते में विवाद होने पर दो लोगों पर चाकू से हमला हुआ है। नीलेश अहिरवार को जबलपुर रेफर किया गया गाड़ी मालिक ठीक है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।