वीडियो में दिखता है कि जब इन कुत्तों के बीच लड़ाई हो रही थी, तब कुछ श्रद्धालुओं ने उन्हें भगाने का प्रयास किया। कुछ ने पंछे निकालकर उन्हें डराने की कोशिश की, ताकि वे वहां से चले जाएं। लेकिन जब कुत्ते नहीं गए, तो वहां बैठे श्रद्धालु खुद ही उनसे दूर भाग गए।
पहले भी हो चुके हैं आवारा कुत्तों के हमले
महाकालेश्वर मंदिर के गणेश मंडपम तक आवारा कुत्तों के पहुंचने के सवाल पर सभी जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन यह मामला अत्यंत गंभीर है। पूर्व में भी अन्य राज्यों से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही दो महिला श्रद्धालुओं को आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था। इसके बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवारा कुत्तों को पकड़ा था, लेकिन कार्यवाही बंद होते ही फिर से आवारा कुत्ते महाकालेश्वर मंदिर में नजर आने लगे हैं।
जांच करवा रहा हूं
‘वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में भी आया है। मैं इसकी जांच करवा रहा हूं कि यह आखिर कब का है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’