1 से 19 नवंबर तक ‘फ्लाइट से यात्रा न करें’, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया के यात्रियों को फिर दी धमकी

295

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को एयर इंडिया के यात्रियों को धमकी दी. पन्नू ने यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एयरलाइन में यात्रा न करने को कहा है. पन्नू ने यह धमकी भारत में सिख नरसंहार की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर दी है।

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख ने एयर इंडिया की उड़ानों पर हमले की संभावना का संकेत दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पन्नू ने पिछले साल भी इसी तरह की धमकी जारी की थी. गौरतलब है कि पन्नू की यह धमकी भारत में एयरलाइन संचालन को बाधित करने वाली उड़ानों में बम की झूठी कॉल की एक सीरीज को लेकर व्यापक चिंता के बीच आई है।

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान अलगाववादी आंदोलन का एक प्रमुख व्यक्ति है. वह भारत के पंजाब से बाहर खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राज्य की स्थापना करना चाहता है. वह अमेरिका में रहने वाला एक वकील है और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का संस्थापक है. SFJ एक ऐसा संगठन है जो कानूनी और राजनीतिक तरीकों से एक अलग खालिस्तान की वकालत करता है।

पन्नू ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने के लिए जनमत संग्रह और कैंपेन भी चलाए. उसके नेतृत्व में SFJ खालिस्तान की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अक्सर डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता आया है. पन्नू खुद भारतीय अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दायर करने और खालिस्तान आंदोलन के लिए सिख समर्थन का अनुमान लगाने के लिए ‘रेफरेंडम 2020’ को बढ़ावा देने में शामिल रहा।

भारत सरकार ने जारी किए वारंट
जुलाई 2020 में पन्नू को अलगाववाद को बढ़ावा देने और हिंसा भड़काने से संबंधित उसकी गतिविधियों के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था. भारत सरकार ने उसकी गिरफ़्तारी के लिए कई वारंट भी जारी किए हैं और भारत में उसकी संपत्तियां भी जब्त की गई हैं.

भारत में आतंकवादी घोषित किए जाने के बावजूद, पन्नू अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में एक्टिव है. वह खासकर कनाडा, यूके और यूएस जैसे देशों में खालिस्तान आंदोलन के लिए समर्थन की पैरवी करता है. उसके पास कनाडा की नागरिकता भी है और उसकी गतिविधियां भारत और इन देशों, खास तौर पर कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव का कारण रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.