जबलपुर : मौलाना की रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरी दर्जनों मुस्लिम महिलाएं, नारे लगाते हुए किया प्रदर्शन, देखिए वीडियो

99

जबलपुर। मुस्लिम समुदाय की दर्जनों महिलाओं ने आज सोमवार 11 मार्च को सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल मुस्लिम समुदाय की महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का मकसद उनके धर्म गुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की रिहाई को लेकर था। जिसके चलते दर्जनों की तादाद में आज मुस्लिम महिलाओं ने ठक्कर ग्राम स्थित सुब्बाशाह मैदान में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उनके मौलाना साहब मुफ्ती सलमान अजहरी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। महिलाओं ने कहा कि क्या शेरो शायरी पढ़ना गुनाह है, जो जो इतने दिनों से उन्हें जेल में रखा गया है। महिलाओ का कहना है कि उनके धर्म गुरु द्वारा एक सामान्य शायरी पढ़ी गई थी, जैसे लोगों द्वारा तोड़ मरोड़कर कर अन्य समुदाय के लिए की गई टिप्पणी का कहकर पेश किया गया।

ये है मामला

दरअसल विगत 31 जनवरी को मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी द्वारा गुजरात में शेरो शायरी के जरिए एक भाषण दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ देर की खामोशी है शोर आएगा, आज कुत्तों का दौरा आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। इसी शायरी के बाद लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.