होली के चलते मस्जिदों को तिरपाल से ढंका और जुमे की नमाज का वक्त भी बदला

15

संभल। इस साल होली का त्योहार 64 साल बाद रमजान के जुमे के दिन आ रहा है। इससे पहले 1961 में ऐसा संयोग बना था, जब 4 मार्च को होली और रमजान का जुमा एक साथ था। इस बार किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
होली को देखते हुए राज्य के 10 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त भी बदला गया है ताकि होली के रंग और धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढंकने का फैसला लिया गया है।

संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है, जबकि संभल में शाही जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 21 मस्जिदों पर लेखपालों की तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है और जिले में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इनमें 212 महिला कांस्टेबल, 30 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। साथ ही, दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी को भी तैनात किया गया है।

ड्रोन कैमरों से निगरानी
ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती होगी। एसपी राजेश एस और डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह लगातार रूट मार्च कर रहे हैं, वहीं आईजी, एडीजी और कमिश्नर भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को रोकने के लिए 9702 वॉलंटियर्स की टीम बनाई गई है, जो हर गतिविधि पर नजर रखेगी। प्रशासन ने जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, ताकि होली और रमजान का यह संयोग बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.