नई दिल्ली। एक अप्रैल से टोल रेट में पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक की बढोतरी की गई है। इससे हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्थित 24 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इससे दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, और जम्मू-कश्मीर जाने वाले वाहन चालकों का खर्च बढ़ जाएगा। यह बढ़ोतरी इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कौनसा वाहन लेकर जा रहे हैं।
जिन टोल प्लाजा पर टोल रेट बढा है उनमें गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा, फरीदाबाद-पलवल के बीच में पड़ने वाला गदपुरी टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा, करनाल का घरौंडा टोल प्लाजा, केएमपी एक्सप्रेसवे पर बादली और मांडोठी टोल और हिसार का लांघड़ी टोल प्लाजा प्रमुख है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से हर साल रेटों में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है। टोल रेट बढने से आम आदमी में नाराजगी है। वाहन चालकों का कहना है कि हर साल टोल रेट में भारी इजाफा उनकी जेब पर भार बढा रहा है।