पिछली सरकारों ने सैनिकों का सम्मान भी नहीं किया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकारों ने कभी हमारे सैनिकों का सम्मान नहीं किया। वन रैंक, वन पेंशन को लेकर कांग्रेस सरकार पिछले 40 साल तक हमारे सैनिकों से झूठ बोलती रही। यह भाजपा ही है जो ओआरओपी लेकर आई है।
कश्मीर की वादियों में आने वाले भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड जाना
पीएम ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे का काम तेजी से जारी है। इसके बनने पर जम्मू कश्मीर पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जम्मू कश्मीर की सुंदरता, परंपरा, मेहमाननवाजीके लिए यहां आने के आतुर हैं। जम्मू कश्मीर में देशी और विदेश पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है। पिछले साल जम्मू कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए। पिछले साल बीते एक दशक में मां वैष्णो देवी आने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। कश्मीर की वादियों में आने वाले स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे।
वो दिन दूर नहीं देशवासी जब ट्रेन से पहुंचेंगे कश्मीर
कश्मीर में कभी कभी बंद और हड़ताल का सन्नाटा रहता था। लेकिन अब रातों में चहल-पहल दिखाई देती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से बारामुला के लिए ट्रेन चली है। वो दिन दूर नहीं जब देशवासी ट्रेन में बैठकर कश्मीर पहुंचेगे। आज कश्मीर को पहली इल्ट्रिक ट्रेन मिली है। अब जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी गई है।
प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार थी अनुच्छेद 370
पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद 370 की थी। इस दीवार को भाजपा की सरकार ने ढहा दिया है। पीएम ने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा के चुनाव में भाजपा को 370 सीटें दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दिजिए।
एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, अब स्कूल सजाए जाते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, एक आज के दिन आए हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं। पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब जम्मू में ही एम्स बनकर तैयार हो गया है।
परिवारवाद के चंगुल से आजाद हुआ जम्मू कश्मीर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर परिवारवाद का शिकार हुआ। अब प्रदेश परिवाद के चंगुल से बाहर निकल रहा है। कहा, जम्मू-कश्मीर को दशकों तक वंशवादी राजनीति का दंश झेलना पड़ा। उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता रही। जनता के हितों, जनता के परिवारों की नहीं…मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस वंशवादी राजनीति से आजादी मिल रही है।
कभी बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी
पीएम मोदी ने कहा कि कभी बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी। लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।प्रधानमंत्री ने कहा कहा पिछले चालीस वर्ष से मेरा जम्मू-कश्मीर से नाता रहा है। मेरी सारी खातिरदारी गुज्जर परिवार ही करते थे। उन्होंने खुशी जताई कि जंगलों तक में पानी मिल रहा है।
दिसंबर 2013 में एमए स्टेडियम में ही की थी ललकार रैली
पीएम ने कहा, दिसंबर 2013 में जब मैंने यहां भाजपा की ललकार रैली में हिस्सा लिया था तो मैंने सवाल उठाया था कि जम्मू में आईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान क्यों नहीं बन सकते। हमने उन वादों को पूरा किया और आज जम्मू में आईआईटी और आईआईएम है। इसीलिए लोग ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी को समझते हैं।
पुलवामा के रियाज ने पीएम मोदी से बातचीत, जल जीवन मिशन के लाभ के बारे में बताया
पीएम मोदी से कश्मीर के पुलवामा के रियाज अहमद ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके गांव में पानी की बहुत दिक्कत थी। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। इसके तहत एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जहां पानी की स्वच्छता की भी जांच होती है। पीएम मोदी ने पूछा की क्या उनके गांव में सबके घर पानी पहुंचा है। इस पर रियाज ने बताया कि हां सभी के घर पानी पहुंच रहा है। रियाज ने यह भी बताया कि गुज्जर समुदाय से नाता रखते हैं। और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है।