कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कारगिल में आज सुबह सात बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जैसे ही झटके लगे लोग डर के कारण घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। इससे सुबह-सुबह भूकंप आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता आंकी गई है। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 19 अप्रैल की सुबह भी जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। जम्मू-कश्मीर में बार-बार आ रहे भूकंप के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं 18 अप्रैल की रात जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में बार-बार भूकंप आता देखा जा रहा है। एक मई को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आधी रात को भूकंप महसूस किया गया था। उस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता मापी गई थी। भूकंप रात एक बजकर 33 मिनट पर आया। हालांकि उस दौरान भी भूंकप के कारण क्षतिग्रस्त और हताहत होने की कोई जानकारी नहीं थी।