JABALPUR: बिल्डर रोहित तिवारी के घर ईडी का छापा
सोने की खान सौरभ शर्मा से जुड़े रिश्तेदार बिल्डर के तार
जबलपुर। सोने की ईंट वाले सौरभ शर्मा का जिन्न शुक्रवार को जबलपुर में दिखा, यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बिल्डर रोहित तिवारी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापे मारी की खबर के बाद ही जबलपुर के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. लोग इस कार्यवाही के अलग अलग अर्थ और लिंक के कयास लगाने लगे. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, रोहित तिवारी और सौरभ शर्मा रिश्तेदार हैं, और इस संबंध के कारण ईडी की यह कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम शुक्रवार सुबह प्रेस लिखी गाड़ी से जबलपुर पहुंची और शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था। छापे में ईडी के अधिकारी तिवारी के परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं।
ईडी की यह कार्रवाई केवल जबलपुर या भोपाल तक सीमित नहीं रही। सूत्रों के अनुसार, ईडी के अधिकारी सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित आवास पर भी पहुंचे और वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ तैनात की गई है। विनय नगर स्थित उनके भव्य बंगले के बाहर भी सीआरपीएफ की तैनाती देखी गई है।
इस कार्रवाई के पीछे तिवारी और सौरभ शर्मा के बीच संबंधों को भी वजह माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ शर्मा ने तिवारी की कंपनी ओमेगा रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड में भारी रकम निवेश की थी। गौरतलब है कि ईडी ने पहले सौरभ शर्मा के आवास पर छापेमारी के बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके अलावा, आयकर विभाग ने एक लावारिस कार से 52 किलोग्राम सोने की ईंटें, चांदी और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे, जिनका संबंध पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ था। फिलहाल, बिल्डर रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी और पूछताछ जारी है, और ईडी की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।